सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को नियत अवधि में निस्तारित कराएं - बृजमोहन

( 2867 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 14:04

राजसमन्द / अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जिले में दर्ज प्रकरणों को नियत अवधि में ही उनका निस्तारण कराएं। पिछले कुछ समय में पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आयी थी और परिणामस्वरूप राजसमन्द जिला राज्य में 16वें स्थान पर था। इसकी निरन्तरता बरकरार रखी जाए तो यह जिला समस्याओं के निस्तारण में और आगे बढ़ सकता है। इसके लिए सभी अधिकारी दिन में कम से कम आधा घण्टा पोर्टल के अपडेशन पर कार्य करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर बैरवा सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित न्याय आपके द्वार के लिए आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी तरह जिले में युवा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना राजसमन्द जिला राज्य में छठे स्थान पर रहा है। इसी तरह मन लगाकर एवं सकारात्मकता के साथ यदि कार्य किया जाए तो जरूरतमंदों को भी लाभान्वित उनकी पात्रता के अनुसार किया जा सकता है। हमें यह अवसर मिला है इसका लाभ देना चाहिए। इससे मन को सुकून मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने उपखण्ड वार पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.