बालविवाह सामाजिक अभिषाप इसे रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत

( 5579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 14:04

डीएफपी द्वारा आठ गांवो में बालविवाह रोकथाम पर कार्यक्रमो का आयोजन

बालविवाह सामाजिक अभिषाप इसे रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत बाडमेर/ भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की बाडमेर इकाई द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम विशय पर अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
उसी कडी में देबावास स्कूल में आयोजित बाल-विवाह सामाजिक अभिषाप है इसके रोकने के लिये युवा आगे आये विशयक विचार गोश्ठी को सम्बोन्धित करते कार्यवाहक प्राचार्य रामसिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में अक्षय तृतिया एंवम पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे के अवसर पर दूरदराज के ग्रामीण अषिक्षा.गरीबी.एंवम आटे-षाटे के चलते बाल-विवाह करने का सोचते है। परन्तु सरकार के सर्तकता के साथ युवाओ को भी ऐसे विवाहो को ना होने के लिये संबधित अधिकारियो एंवम प्रषासन को सूचित कर बाल विवाह को रोकने के लिये आगे आने की अपील की ।
इस अवसर पर अध्यापक फतेहसिंह.राजूराम एंवम ईष्वरसिंह ने बताया कि बाल विवाह से बालक एंवम बालिकाओ की षिक्षा.पोशण.कौषलविकास रोजगार के अवसरो पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है । समय से पहले दोनो पर सामाजिक जिम्मेदारियो आ जाती है । इसे रोकने के लिये समाज के सभी वर्गो को आगे आने की जरूरत है ।
इसी क्रम में पाणवा गांव में बालविवाह सामाजिक बुराई है इसे रोकने की हम सब की जिम्मेदारी है विचार गोश्ठी को संबोधित करती सामाजिक कार्यकर्ता रेखा कंवर ने बताया कि बालविवाह से सबसे ज्यादा दिक्कत एंवम बीमारियो का सामान बालिका को करना पडता है । उसके पढने एंवम खेलने-कूदने के दिनो पर एक तरह से व्रजपात हो जाता है । ओर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी उसके कंधे पर आ जाती है । इसे रोकने के लिये महिलाओ को आगे आने की जरूरत है ।
पैदल रेली संकल्प एंवम प्रतियोगिता का आयोजन
बालविवाह रोकथाम पर देबावास में पैदल रेली एंवम मोखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडो छात्रो ने भाग लिया । एंवम विजेता तीन प्रतिभागियो को डीएफपी बाडमेर द्वारा पुरस्कृत किया गया । देवाबास एंवम पाणवा मेंबालविवाह रोकथाम पर संकल्प भी लिया गया । क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा बालविवाह रोकथाम पर आठ गांवो में विषेश जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।








साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.