1229 वीं आदि जगत गुरू शंकराचार्य जयन्ति समारोह

( 12764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 09:04

1229 वीं आदि जगत गुरू शंकराचार्य जयन्ति समारोह उदयपुर / दषनाम गोस्वामी समाज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 30 अप्रेल 2017 रविवार को आदि जगत गुरू शंकराचार्य जी की 1229वीं जयन्ति के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी समाज के सभी गोस्वामी जन दोपहर 3 बजे गणगौर घाट पर एकत्रित होगे गणगौर घाट पर मंगल कलषो व शंकराचार्य जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजन होगा शोभायात्रा का आरम्भ गणगौर घाट से होगा जो जगदीष चैक घण्टाघर मोती चैहट्टा होती हुए गोस्वामी समाज के गुरू महाराज मंदिर हाथीपोल पहुंचेगी मंदिर पर समाज के वयोवृद् लोगो व प्रतिभाषाली बालक-बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा शोभायात्रा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज सुरेष गिरी जी हनुमान मंदिर वाले होंगे तथा विषिष्ठ अतिथि बल संत अनन्त राम जी बड़ी सादडी, दयाराम जी रामद्वारा उदयपुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रयाग गिरी जी महाराज खास औदी होंगे शोभा यात्रा में महिलाएं मंगल कलष धारण कर चलेगी वही समाज के युवक-युवतियाएं मोटर बाईक पर सवार होकर चलेगें गोस्वामी समाज प्रतिवर्ष शंकराचार्य जयन्ति मनाता आ रहा है लेकिन पहली बार इस जयन्ति पर शोभायात्रा निकालकर शंकराचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुचांने का प्रयास किया जा रहा है इस शोभायात्रा को लेकर समाज के युवक-युवतियों में खासा जोष व उत्साह का माहौल है शोभायात्रा कि लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।ं इस हेतु गत रविवार को समाज के युवा व वयो वृद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की जा चुकी है जिसमे उपस्थित सदस्यों ने समाज की कार्यकारिणी को विष्वास दिलाया है कि पुरा समाज शोभायात्रा में शामिल होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.