३० वर्ष बाद सांगीदास को मिला आवासीय भू-खण्ड का पट्टा

( 13875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 17 08:04

जैसलमेर । राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्राम पंचायत पट्टा वितरण अभियान शिविर सीमान्त जैसलमेर जिले के वाशिंदों के लिए राहतदायी सिद्व हो रहा है। पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत बांधेवा में १७ अप्रैल को आयोजित हुआ शिविर बांधेवा के निवासी सांगीदास पुत्र अमृतलाल के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया।
बांधेवा निवासी सांगीदास पिछले ३० वर्षो से बांधेवा की आबादी भूमि में बनाएं गए अपने मकान में निवास कर रहा था लेकिन उसके पास आवासीय पट्टा नहीं होने के कारण वह कई प्रकार के लाभ लेने से वंचित रहा है। सांगीदास ने शिविर के दौरान अधिकारियों के समक्ष आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया तो मौके पर ही सरंपच एवं ग्राम सेवक के माध्यम से उसकी समस्त कागजी खानापूर्ति करवाई गई एवं मौके पर ही पट्टा तैयार उसे प्रदान किया गया। इस प्रकार ३० वर्ष बाद बांधेवा निवासी सांगीदास अपने मकान का असली कानूनी हकदार बना।
सांगीदास ने बताया कि राज्य सरकार का यह अभियान वास्तव में गरीब ग्रामीणों के लिए तो बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहा है क्योंकि वर्षो बाद लोगों को अपने आवासों का पट्टा हाथों-हाथ मिल रहा है। पट्टा प्राप्त कर सांगीदास एवं उसके परिजन प्रफुल्लित हुए एवं मुक्त कंठो से इसकी सराहना की। सांगीदास ने बताया कि अब वह इस मकान को और अधिक विकसित करने के लिए बैंक से ऋण भी आसानी से ले सकेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.