मकान का पट्टा पाकर मिली प्रतापसिंह को खुशी

( 12506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 17 08:04

जैसलमेर । राज्य सरकार द्वारा १४ अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए गए ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान शिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। इन शिविरों में लम्बें समय पर ग्राम पंचायत में निवास करने वालें लोगों को आवासीय पट्टा मिलने का लाभ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि २० अप्रैल को पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत स्वामीजी की ढाणी में आयोजित हुआ पट्टा वितरण शिविर फूलासर निवासी पूर्व सैनिक प्रतापसिंह के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है एवं उसे लगभग ५० वर्ष बाद आबादी भूमि में आवासीय मकान का पट्टा मिला है।
***** स्वामीजी ढाणी में आयोजित शिविर के दौरान ६८ वर्षीय प्रतापसिंह निवासी फूलासर ने अधिकारियों के समक्ष अपने आवास के मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया जिसमें ग्राम सेवक के साथ ही सरपंच एवं अन्य अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही कर मौके पर ही पट्टा तैयार कर प्रतापसिंह को आवासीय मकान का पट्टा प्रदान किया। प्रतापसिंह ने पट्टा प्राप्त कर खुशी महसूस की एवं अपने कंठों से सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि मैं पिछले ४०-५० साल से फूलासर गांव की आबादी भूमि में अपने स्वंय के मकान में रह रहा ह लेकिन उसके पास पट्टा नहीं होने से काफी परेशानी होती थी। उसने कहा कि आज पट्टा मिलने से इस मकान का कानूनी हकदार बन गया हूं एवं अब मैं इस मकान पर बैंक से ऋण लेकर मकान को और अधिक विससित कर सकूगां। पट्टा मिलने पर प्रतापसिंह के परिवार में भी खुशी की लहर छाई है।
***** इस प्रकार राज्य सरकार का यह अनूठा अभियान प्रतापसिंह के लिए तो वरदान हीं साबित हुआ है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.