आस्ट्रेलिया में निर्यात होगा भारतीय आम

( 13276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 17 08:04

आस्ट्रेलिया में निर्यात होगा भारतीय आम भारत पहली बार आस्ट्रेलिया को आम का निर्यात कर सकता है यदि वह आस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं तो। इस निर्यात की संभावना दोनों देशों के बीच प्रोटोकॉल को संशोधित किए जाने के बाद बनी है ताकि भारतीय आमों को आस्ट्रेलियाई बाजार में अपने इस्तकबाल का मौका मिल सके।आस्ट्रेलियन मैंगो इंडस्ट्री एसोसिएशन के रॉबर्ट ग्रे ने कहा कि भारतीय आमों को आस्ट्रेलियाई आमों का मौसम निकल जाने के बाद बेचा जाएगा। आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के अनुसार ग्रे ने कहा, ‘‘नियंतण्र व्यापार में हिस्सेदार के तौर पर यदि हम आस्ट्रेलियाई आमों के निर्यात के लिए विश्व के अन्य देशों में जाना चाहते हैं तो हमारा कदम यह है कि दूसरे देशों से आने वाले फल सुरक्षित हों और किसी भी तरह के कीटनाशक या बीमारी को लेकर यहां ना आ रहे हों, तभी हम दूसरे देशों को हमारे बाजारों में आने की अनुमति दे सकते हैं।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.