पाकिस्तान के पहले टेस्ट दस हजारी बने यूनुस खान

( 17898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 17 08:04

पाकिस्तान के पहले टेस्ट दस हजारी बने यूनुस खान जमैका। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रि केट में 10000 रन पूरे कर लिए। वह इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी क्रि केटर हैं। 39 वर्षीय यूनुस को इस मैच से पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे और उन्होंने यहां ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को स्वीप कर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद कॅरियर को विराम देने की घोषणा करने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनुस ने 10000 रन 208 पारियों में पूरे किए और इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले वह विश्व के 13वें खिलाड़ी बने। उन्होंने कॅरियर में 116 टेस्ट में 53 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.