तालिबान हमले के बाद रक्षामंत्री और सेना प्रमुख का इस्तीफा

( 6548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 17 07:04

काबुल । अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मैटिस सोमवार को अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान पहुंच गए। इससे कुछ घंटे पहले ही तालिबान हमले को लेकर अफगान रक्षामंत्री ने इस्तीफा दे दिया। रक्षा मंत्री के तौर पर अफगानिस्तान के पहले दौरे पर पहुंचे मैटिस राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित अफगानिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह उस वक्त अफगानिस्तान पहुंचे है जब अफगान रक्षामंत्री अब्दुल्ला हबीबी और सेना प्रमुख कादिम शाह शहीम के इस्तीफे की वजह से अफगान सुरक्षाबल अफरा-तफरी की स्थिति का सामना कर रहे हैं। मजार-ए-शरीफ के बाहर एक सैन्य अड्डे पर तालिबान ने हमला किया था जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 50 सैनिक शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.