डाक भुगतान बैंक में मिलेगी बीमा पालिसी

( 7524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 17 08:04

डाक भुगतान बैंक में मिलेगी बीमा पालिसी भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) 2018 की शुरुआत में अन्य कंपनियों के बीमा और म्यूचुअल फंड उत्पाद बेचना शुरू करेगी। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. पी. सिंह ने कहा कि सेवा ‘‘गैर-विशिष्ट’ समझौतों के अधीन शुरू की जाएगी। इससे आशय है कि इस संबंध में वह किसी एक कंपनी के साथ इसके लिए विशिष्ट समझौता नहीं करेगा।सरकार द्वारा प्रवर्तित आईपीपीबी के साथ इस तरह की साझेदारी में करीब 100 देशी-विदेशी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। सिंह ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) सितम्बर 2017 से देश के हर जिले में पूर्ण परिचालन शुरू कर देगा। बैंक ने इस साल 30 जनवरी को रायपुर और रांची दोनों स्थान पर एक शाखा के साथ प्रायोगिक परियोजना भी शुरू की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.