नडाल ने 10वीं बार बने चैंपियन

( 5587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 17 08:04

नडाल ने 10वीं बार बने चैंपियन मोंटे कालरे। क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकरार रखते हुए जाएंट किलर हमवतन अलबर्ट रामोस विनोलास की चुनौती को रविवार को ध्वस्त कर 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरु ष एकल का खिताब जीत लिया। पूर्व नंबर एक और चौथी वरीयता प्राप्त नडाल ने विनोलास को एक घंटे 16 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 6-1, 6-3 से पीटा। इस जीत के साथ नडाल ओपन युग में किसी एक टूर्नामेंट को 10 बार जीतने और 50 कॅरियर क्ले कोर्ट खिताब पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल के कॅरियर का 70वां एटीपी र्वल्ड टूर खिताब और 29वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.