बम की आशंका से फ्रांसीसी दूतावास खाली कराया

( 3837 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 17 07:04

न्यूयार्क में फ्रांसीसी वाणिज्यदूतावास को बम होने की आशंका के कारण कुछ देर के लिए खाली कराया गया। इस वाणिज्यदूतावास में फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना मत देने की खातिर हजारों प्रवासी पंजीकृत है। महावाणिज्यदूत ऐनी क्लेयर लेजेंड्रे ने बताया कि एक संदिग्ध वाहन के कारण पुलिस को सेंट्रल पार्क से फिफ्थ एवेन्यू की इमारत खाली करानी पड़ी।ऐनी ने कहा, शॉन्ज एलिसीस में हुए हमले के बाद से न्यूयार्क पुलिस विभाग से विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया था। दर्जनों लोग जो इमारत के अंदर थे, वे शाम करीब पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात नौ बजे) फुटपाथ पर इंतजार करते रहे और इस दौरान प्राधिकारियों ने वाहन की जांच की। वाणिज्यदूतावास की प्रेस अधिकारी एमेली जियोफ्रॉय ने कहा कि करीब 50 मिनट बाद स्थिति सामान्य हुई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.