प्रक्षेपण में सालाना 12 प्रतिशत की वृद्धि करेगा इसरो

( 5411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 17 07:04

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अधिक से अधिक उपग्रहों के निर्माण एवं अंतरिक्ष तक पहुंच की लागत में कमी लाकर तथा अपने प्रक्षेपण कार्यक्र मों में सालाना 12 प्रतिशत की वृद्धि कर अपनी क्षमता में इजाफा करने की कोशिश कर रहा है। वर्तमान में इसरो हर साल सात प्रक्षेपण करता है।अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने कहा, इससे पहले हर साल हमलोग दो से तीन प्रक्षेपण करते थे। इसके बाद हमने यह संख्या 4-5 तक बढ़ाई। बीते कुछ वर्ष में हमने सात प्रक्षेपण किए हैं। उन्होंने कहा, अब हम प्रति वर्ष यह संख्या 8-9 पीएसएलवी, दो जीएसएलवी-एमके 2 और एक जीएसएलवी-एमके 3 तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यानी सालाना तकरीबन कुल 12 प्रक्षेपण।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.