फिजियोथैरेपी शिविर 25 से

( 5414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 17 14:04

प्रतापगढ़ | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थानी फिजियोथैरेपी एसोसिएशन जयपुर और जिला अस्पताल के साझे में 25 अप्रैल से तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. बैरवा ने बताया कि 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाले शिविर में सुबह 8 से 3 बजे तक विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट जांच कर इलाज करेंगे। शिविर में असंक्रामक बीमारी, डायबिटीज, हृदय रोग, पक्षाघात और तनाव से होने वाली जटिलताओं, गर्दन, कमर, जोड़ों और मांसपेशियों, रीढ़ की हड्डी खिसकना, गठिया बाय, अस्थि रोगों के आपरेशन के बाद विकार, कंधे जाम होना, मुंह का टेड़ापन, सायटिका, सुन्नपन, बच्चों का समय पर विकास ना होना, पार्किसोनिज्म आदि की निशुल्क जांच, परामर्श और इलाज किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.