फसल की गुणवत्ता की जांच मुफ्त कराई जा सकेगी

( 4394 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 17 14:04

भीलवाड़ा | फसल की गुणवत्ता जांच का अब किसानों को शुल्क नहीं देना होगा। इसके के लिए अब तक लेबोरेट्री में 40 रुपए देने होते थे। कृषि उपनिदेशक डॉ. जीएल चावला ने बताया कि किसान अपने उत्पाद के सैंपल की गुणवत्ता जांच नजदीकी लेबोरेट्री चित्तौड़गढ़, कोटा उदयपुर में करा सकते हैं। इससे मंडी में वे अपनी फसल का उचित भाव ले सकेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.