स्वच्छ भारत मिशन की आयोजना कार्यशाला में अधिकारियों ने दिया प्रजेंटेशन

( 4936 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 17 14:04

उदयपुर | स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के खुले में शौच से मुक्त करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। शनिवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित मिशन की कार्यशाला में प्रत्येक ब्लॉक के उपखंड अधिकारियों ने अपने ब्लॉक का एक्शन प्लान प्रस्तुत किया। कार्यशाला में विधायक अमृतलाल मीणा, दलीचंद डांगी, विभिन्न पंचायत समिति प्रधान, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी सहित मिशन के जिला प्रभारी, जिला समन्वयक सहित समस्त उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने जिले के एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रत्येक उपखंड अधिकारी की ओर से प्रस्तुत ब्लॉकवार एक्शन प्लान पर विमर्श किया। ब्लॉकवार प्लानिंग को धरातल पर अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। विभिन्न बिंदुओं पर जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपनी टिप्पणियां की तथा संभावित समस्याओं के समाधान किए। समस्त जनप्रतिनिधियों ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपने सुझाव दिए और जिले को दिसम्बर तक ओडीएफ करने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

-----------
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.