बिना सेट टॉप बाक्स प्रसारण करने वालों पर होगी कार्रवाई

( 10854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 17 11:04

बिना सेट टॉप बाक्स प्रसारण करने वालों पर होगी कार्रवाई नई दिल्ली । देश के किसी भी कोने में बिना सेट टॉप बाक्स के केबल दिखाने वाले केबल आपरेटर और एमएसओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी डीएम और एसडीएम को ऐसे केबल आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। मंत्रालय ने पूरे देश में केबल टीवी का डिजिटलीकरण करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2017 रखी थी। कुछ स्थानों से शिकायत मिली थी कि अभी भी कुछ आपरेटर एनालॉग मोड पर प्रसारण दिखा रहे हैं। एनालॉग दिखाने से उपभोक्ताओं की संख्या का पता नहीं चलता और सरकार को मनोरंजन और सेवाकर का नुकसान होता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.