चिकित्सापरामर्शशिविरमें प्रथमदिन ७६ रोगियो ने लाभलिया

( 5060 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 17 08:04

दोदिवसीय निःशुल्कनेत्र चिकित्सापरामर्शशिविरमें प्रथमदिन ७६ रोगियो ने लाभलिया

चिकित्सापरामर्शशिविरमें प्रथमदिन ७६ रोगियो ने लाभलिया उदयपुर।अलख नयनआईहॉस्पिटल, प्रतापनगरउदयपुर द्वारादिनांकषनिवार एवंरविवार, २२ व २३अप्रेल २०१७ निः षुल्कनेत्र चिकित्साषिविरकाआयोजनकिया।प्रथमदिन ७६ नेत्र रोगियों ने लाभलिया।षिविरडी. ब्लॉक,सेक्टर १४ मेंप्रातः ९.०० से दोपहर१.०० बजेतकरख गयाहै।षिविरमें नेत्र जांच एवंपरामर्ष, चष्में की जांच, पर्दे की जांच, मोतियाबिन्द की जांच एवंऑपरेषनपरामर्षनिः षुल्कदीगई।षिविरमेंडायबिटिज, हाईबीपी, कालापानी, मोतियाबिंदआखों से धुधलीदृश्टि से ग्रसितलाभलिया।
मेडिकलडायरेक्टरडॉ. एल एस झाला ने बतायाकिअलख नयनआईहॉस्पिटल की मोबाईलटीम द्वारासामाजिकसरोकारिता के तहतनिःषुल्कचिकित्सापरामर्षषिविरकाआयोजनकियाजाताहैजिससेसमाज के प्रत्येकवर्गको समय पररियायतीदरोपरउपचारकालाभमिले।साथहीबताया की मोतियांबंदका एकमात्र उपचारसर्जरीहै।जोअत्याधुनिकचिकित्सापद्धति के द्वाराबहुतहीआसानी से कुछमिनटोंमेंकिकियाजासकताहै।
डॉझाला ने बतायाकिप्रतापनगरमेंअत्याधुनिकसुविधाओं से युक्तनवीनतमपद्वति से उपचार की सुविधाओं के लिए सुपरस्पेषियलिटीहॉस्पीटलकास्थापितकियागयाहै।जहांमातियाबिंद, बिनाटांके एल्कोनफेकोसुन्चुरीयनमषीन द्वाराउपचार, कालापानीकाउपचार, अतिविषिश्टनवजात एवंबच्चों के नेत्र रोगोकाउपचार, लेसिकलेजररिफ्रेक्टिवसर्जरी, पर्दे(रेटिना) की बीमारीकाउपचार एवं नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधाउपलब्ध है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.