निगम द्वारा एक लाख 65 हजार 471 घरेलू कनेक्शन जारी

( 5407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 17 07:04

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक एक लाख 65 हजार 471 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख 29 हजार एक कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 36 हजार 470 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में भीलवाड़ा में 23 हजार 157 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 20 हजार 954, सीकर में 20 हजार 138, प्रतापगढ़ में 15 हजार 478, झुंझुनूं में 15 हजार 187, उदयपुर में 15 हजार 124, अजमेर जिला वृत में 12 हजार 493, चितौड़गढ़ में 12 हजार 93, डूंगरपुर में 11 हजार 677, राजसमन्द में 6 हजार 619, बांसवाड़ा में 6 हजार 469 तथा अजमेर शहर वृत में 6 हजार 82 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।

अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन -

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 16 हजार 513 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 3 हजार 178 कनेक्शन, झुंझुनूं में 2 हजार 417, नागौर में 2 हजार 18, भीलवाड़ा में एक हजार 871, उदयपुर में एक हजार 628, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 552, अजमेर शहर वृत में एक हजार 130, राजसमन्द में 765, चितौड़गढ़ में 687, बांसवाड़ा में 565, डूंगरपुर में 415 तथा प्रतापगढ़ में 287 कनेक्शन जारी किये गये है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.