महिला उद्यमियों को दी ब्रांडिंग की जानकारी

( 8378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

फोर्टी का महिला उद्यमियों के लिए आयोजन

उदयपुर । फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर की ओर से सुभाश नगर स्थित ओरिएन्टल पेलेस रिर्सोट मे महिला उद्यमियो के प्रोत्साहन हेतु एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फोर्टी संभाग के अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि फोर्टी उदयपुर संभाग शाखा का महिला उद्यमिता के विकास हेतु यह पहला कदम है। उन्होंने फोर्टी के बारे में जानकारी दी व साथ ही इस कार्यक्रम आयोजन कस का उदेश्य बताया।
मुख्य अतिथि के तौर पर उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सह आयुक्त व उदयपुर नगर निगम व यूआईटी की एसडीओ कीर्ति राठौड ने बताया कि महिला उद्यमिता के विकास हेतु फोर्टी के इस प्रयास से काफी उत्साहित हैं। उन्होने देश के विकास में महिलाओं की भूमिका व उद्यमिता में उनकी भागीदारी के महत्व पर विचार व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रद्धा गटटानी ने कहा कि महिला उद्यमिता के विकास हेतु फोर्टी के इस कदम की सराहना कर सर्मथन देते हुए ओरियंटल पैलेस रिसॉर्ट भी उपलब्ध कराया। जिला उद्योग केन्द्र की सह प्रबन्धक मंजू माली ने महिला उद्यमिता हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की प्रक्रिया व लाभों की जानकारी दी। मार्केटिंग एक्सपर्ट आशुतोश व्यास ने मार्केटिंग के आधारभूत नियम बताए। प्रतिभागियों को लाइफ टाइम क्लाइन्ट वैल्यू व बार्डिग एडवरटाइजिंग जैसे मार्केटिंग अवधारणा सिखाई। वर्कशॉप के दौरान गेम्स एवं एक्टिविटी के द्रारा मार्केटिंग व मानव व्यवहार को समझाया।
फोर्टिस हास्पिटल की प्रसूति विशेषज्ञ डॉ शीतल कौशिक ने स्त्रीत्व संबधित पहलुओ से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह महिला उद्यमी व्यस्तता में अपनी सेहत का ध्यान रख सकती हैं। मेवाड हाईटेक की प्रबंधक रीना राठौड ने अनुभव बांटा व उन्होंने बताया कि महीलाओं मे प्रबंधकीय गुण व कार्य करने की क्षमता कई गुना बेहतर होत है।
एनआईसीसी की प्रबंधक स्वीटी छाबडा ने बताया कि किस प्रकार शरीर आत्मा और मस्तिश्क में संतुलन लाया जाता हैं और गायत्री मंत्र से दिन की शुरूआत करने से सकारात्मकता आती है। फोर्टी सचिव शरद आचार्य व सोशल डायरेक्टर विशाल दाधीच ने अतिथीयों का स्वागत व अभिनदन किया। संचालन करते हुए फोर्टी के संभागीय महासचिव पलाश वैश्य ने वर्कशॉप में महिलाओं के उत्साह को देखकर फोर्टी में महिला उद्यमियों को जोडने की इच्छा व्यक्त की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.