विमान में आनलाइन मनोरंजन

( 9458 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

विमान में आनलाइन मनोरंजन नई दिल्ली । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने विमानों में मनोरंजन के नए साधनों और ई-कामर्स के लिए लुफ्थांसा सिस्टम्स के साथ करार किया है। एयरलाइंस ने आज बताया कि वह जल्द ही अपने पूरे बेड़े में लुफ्थांसा सिस्टम्स के ब्राड कनेक्ट पोर्टेबल लगाएगी। इससे स्पाइस जेट के यात्री सफर के दौरान ही आनलाइन शॉ¨पग, वीडियो, क्रि केट तथा चु¨नदा प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए उसने हैमबर्ग में एयरक्राफ्ट इंटीरियर्स एक्सपो के दौरान लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.