कर्ज वृद्धि पर मुद्राकोष चिंतित

( 3593 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने चीन में कर्ज में उछाल को लेकर चिंता जताई है। अर्थव्यवस्था के मुकाबले यह एक दशक से भी कम समय में दोगुना हो गया है। हालांकि चीन अभी भी नियंतण्र वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता देश बना हुआ है। आईएमएफ के मौद्रिक और पूंजी बाजार विभाग के वित्तीय सलाहकार और निदेशक तोबियास एड्रियान ने कहा, ‘‘चीन नियंतण्र वृद्धि में प्रमुख योगदाकर्ता बना हुआ है लेकिन उसकी स्थिति नाजुक भी हुई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.