’गोल्ड बांड की बिक्री

( 3432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

नई दिल्ली। सरकारी स्वर्ण बांड योजना के तहत बांडों की बिक्री का अगला दौर सोमवार 24 अप्रैल से शुरू होगा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसके लिए बांड का मूल्य 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स संघ द्वारा प्रकाशित पिछले सप्ताह (सोमवार से शुक्र वार तक) की औसत कीमत के आधार पर तय किया जाएगा। इसमें बांड की कीमत सोने के निर्धारित मूल्य से 50 रपए प्रति ग्राम कम रखी जाएगी। इसकी बिक्री बैंक, डाकघरों, स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया और एनएसई एवं बीएसई के माध्यम से की जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.