रूस व अमेरिकी यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे

( 3467 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

बैकनूर । रूसी और अमेरिकी अंतरिक्षी यात्री को लेकर रवाना हुआ सोयूज अंतरिक्ष यान बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है। पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त में दो यात्रियों को लेकर आईएसएस पहुंचने वाली यह पहली सफल उड़ान है।रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के अनुसार, सोयूज एमएस-04 ने रूसी अंतरिक्ष यात्री फयोदोर युरचिकिन और नासा के जैक फिशर को ले कर उड़ान भरी थी। वह मानक समयानुसार दोपहर एक बजकर उन्नीस मिनट पर सफलतापूर्वक आईएसएस से जुड़ा। सामान्य तौर पर तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यान आईएसएस तक जाते हैं। लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि 2017 के अंत अथवा 2018 की शुरूआत में अंतरिक्ष वेधशाला में रूस के हिस्से में विस्तार करने के लिए नए माड्यूल की स्थापना से पहले खर्चे में कटौती करने की गरज से केवल दो अंतरिक्ष यात्री ही आईएसएस के लिए रवाना होंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.