मायावती ने बसपा में किया बड़ा फेरबदल

( 4597 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 16:04

यूपी विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार की समीक्षा करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी को फिर से संगठित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को पार्टी में बड़े स्तर पर फेरबदल कर दिया। पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की मंशा छोड़ दी थी लेकिन अब यू टर्न लेते हुए उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ बसपा प्रमुख ने 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि पार्टी को गठबंधन से हमेशा नुकसान हुआ है।बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने यहां कहा कि पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद से हटाकर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। मायावती ने सूबे में पार्टी के आधार को व्यापक बनाने के लिए दलित, अति पिछड़े और मुस्लिम समुदाय से बसपा कार्यकर्ताओं की दो टीमें भी गठित की हैं।ये टीमें प्रदेश के नौ मण्डलों में पार्टी की गतिविधियों की देखरेख करेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.