निःशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण लेने हेतु दिव्यांगों से आवेदन पत्र आमंत्रित

( 8032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 15:04

उदयपुर भारतीय समाज कल्याण परिषद की ओर से मानसरोवर जयपुर में संचालित व्यस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मानसरोवर जयपुर द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधिर दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने हेतु कम्प्यूटर डीटीपी व टैली, कशीदाकारी (कढ़ाई) व सिलाई तथा इलेक्ट्रिकल, मोटर बाइण्डिंग व्यवसाय के अन्तर्गत आगामी जुलाई 2017 के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले नये सत्र में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 जून 2017 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये गए हैं।

संस्थान के मानद सचिव के अनुसार एक वर्ष की अवधि के डीटीपी व टेली प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, एक वर्ष की अवधि के कढाई व सिलाई प्रशिक्षण के लिए योग्यता पांचवीं पास तथा 10 माह की अवधि के इलेक्ट्रिकल मोटर बाइण्डिंग प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योगयता पांचवीं पास होना आवश्यक है। मानद सचिव ने बताया कि बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रशिक्षण अवधि में पुरुष छात्रावासी प्रशिक्षणर्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत पद्धति पर मासिक स्टाईपेण्ड से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जयपुर शहर के स्थानीय महिला/पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को मासिक वृतिका व प्रशिक्षण केन्द्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता भी देय है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके पुनर्वास में सहायता दी जाती है।

--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.