जोधपुर रेल मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

( 4345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 17 15:04

62वॉ रेल सप्ताह समारोह सम्पन्न

जोधपुर | रेल मंडल पर 62 वॉ रेल सप्ताह समारोह रेलवे सामुदायिक भवन में मनाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल ने अपने उद्‌बोधन में रेल कर्मचारियों तथा विभाग की तारिफ करते हुए मंड़ल की उपलब्धियों के बारे में बताया । सर्वप्रथम वरिष्ठ मंड़ल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक स्तर पर शील्ड विजेता परिचालन , सुरक्षा तथा भण्डार विभाग तथा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले 22 रेल कर्मचारियों / अधिकारियों को मुख्य अतिथि श्री गोयल द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल पर उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने के लिये 155 कर्मचारियों को नकद राशि , प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर व्यक्तिगत रुप से तथा 81 कर्मचारियों को सामूहिक रुप से मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल द्वारा भगत की कोठी - मुनाबाव लिंक एक्सप्रेस (थार एक्सप्रेस ) के लोको पायलट श्री पूनम चन्द , सहायक लोको पायलट श्री हीरालाल तथा मुख्य लोको निरीक्षक श्री अशोक कुमार जैन को सजगता से गाड़ी चलाने तथा दुर्घटना को रोकने के लिये पुरस्कृत किया गया ।
जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस बार मंडल स्तर की शील्ड में संरक्षा ग्रेड ए स्टेशन – बाड़मेर स्टेशन को , संरक्षा ग्रेड बी स्टेशन – फलौदी स्टेशन को , राजभाषा शील्ड – परिचालन विभाग मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय को, परिवार कल्याण शील्ड – गाइनी विंग ,रेलवे अस्पताल, जोधपुर को तथा सर्वश्रेष्ठ ट्रेक रखरखाव की शील्ड वरिष्ठ अनुभाग अभियंता / रेल पथ / मकराना को प्रदान की गई । अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर.के. शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.