3.40 लाख से अधिक बिना टिकट यात्र्यिों को पकडा

( 10194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 17 10:04

इस वर्ष 3.40 लाख प्रकरणों को पकडकर 13.02 करोड का राजस्व प्राप्त किया


उत्तर प६चम रेलवे पर वर्ष 2016-17 के दौरान टिकट चैकिंग के नये आयाम प्राप्त 3.40 लाख केस पकडकर 13.02 करोड रूपये की आय प्राप्त की, यह आय गत वर्ष की अपेक्षा 33.10 प्रति६ात अधिक है।
उ*ार प६चम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उत्तर प६चम रेलवे पर वर्ष 2016-17 में 3.40 लाख बिना टिकट यात्र्यिों को पकडकर गत वर्ष के 9.78 करोड रू0 के मुकाबले इस वर्ष बिना टिकट यात्र्यिों से 13.02 करोड रू0 की आय अर्जित की है, जोकि गत वर्ष की तुलना में 33.10 प्रति६ात अधिक है।
उत्तर प६चम रेलवे पर इस वित्तीय वर्ष में टिकट चैकिंग के दौरान गलत तरीके से
उच्च श्रेणी में यात्र करने के 2.16 लाख मामले दर्ज कर 10.08 करोड रू0 का राजस्व प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बिना बुक कराये सामान के 28 हजार मामलों में 33.90 लाख की आय प्राप्त की है। इस प्रकार उत्तर प६चम रेलवे पर इस वर्ष 2016-17 में बिना टिकट यात्र, गलत तरीके से उच्च श्रेणी में यात्र तथा बिना बुक कराये सामान के कुल 58.45 मामले दर्ज कर 23.44 करोड रू0 की वसूल किये।
श्री जैन ने बताया कि रेलवे प्र६ाासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्र सहित अन्य अवैधानिक यात्र के तरीकों पर अनुबंध लगाया जा सकें। सभी यात्र्यिों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्र करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.