शराबियों का अड्‌डा बना पार्किंग स्थल

( 253135 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 17 10:04

अजमेर | रेलवे स्टेशन के सामने पड़ाव में बनाई गई दो पहिया वाहनों की पार्किंग नगर निगम की अनदेखी के चलते शराबियों का अड्डा बनते जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान को धता बता रही यह पार्किंग गंदगी से अटी पड़ी है। पार्किंग में कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। इससे आसपास का माहौल दूषित हो रहा है। पार्किंग के आसपास खड़े होने वाले फल-सब्जी के ठेलों वालों द्वारा यह गंदगी फैलाई जा रही है। यह क्षेत्र नो वैंडर जोन होने के बावजूद वर्षों से ठेले यहां जमे हैं।
कवंडसपुरा व्यापारिक संघ के प्रयासों के बाद यह पार्किंग बनी थी। पार्किंग की देखरेख का जिम्मा भी निगम द्वारा व्यापारिक संघ को दिया गया था। पार्किंग में सुरक्षा गार्ड तैनात था, तब तक साफ-सफाई नियमित हो रही थी। व्यापारिक संघ द्वारा गार्ड को 5500 रुपए मासिक आैर साफ-सफाई व्यवस्था पर 200 रुपए मासिक खर्च किए जा रहे थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.