जीएसटीएन के लिए पंजीयन 30 तक

( 3945 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 17 09:04

जोधपुर| जीएसटीएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए व्यवहारियों को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। वाणिज्यिक कर उपायुक्त (प्रशासन) ने बताया कि अब तक 45726 फर्मों का प्राइमरी एनरोलमेंट जीएसटीएन पोर्टल पर हुआ है। इनमें से सिर्फ 1565 ने ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है। बाकी रहे कारोबारियों के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। कारोबारियों की सुविधा के लिए वाणिज्यिक कर विभाग में 24 अप्रैल से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। सीटीओ समीरदान संकरोत के नेतृत्व में एक एसीटीओ दो अन्य कर्मचारी कार्य दिवस में सुबह 9:30 से सायं 6 बजे तक व्यवसायियों को जीएसटीएन रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। विभाग के तीनों प्रमुख मास्टर ट्रेनर रोटेशन में व्यवहारियों का मार्गदर्शन करेंगे। उपायुक्त के अनुसार इस संबंध में गुरुवार को शहर के टैक्स कंसल्टेंट्स की बैठक भी ली, जिसमें एमनेस्टी स्कीम में सहयोग का आह्वान करते हुए बकाया डिमांड राशि में जरूरत पड़ने पर संशोधन की गुंजाइश पर भी चर्चा की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.