एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत समीक्षा बैठक सम्पन्न

( 5948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 17 10:04

जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरणों की मॉनिटरिंग के संबंध में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सहायता के प्रकरण लम्बित न रहें तथा पीडतों को समय पर नियमानुसार सहायता मिलें।
बैठक में तय किया गया कि इस संबंध में पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अभियोजन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के लिए गाईड लाइन जारी की जाएगी। जिला स्तर पर नियमित बैठक का आयोजन होगा तथा इसकी रिपोर्ट राज्य स्तरीय कमेटी को भेजी जाएगी। बैठक में पुलिस, अभियोजन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.