“टोटल स्टेशन” पर वर्कशॉप का आयोजन

( 11597 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 17 09:04

इस वर्कशॉप के साथ-साथ IIT दिल्ली में होने वाली ग्रैंड फिनाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप वर्कशॉप में भी इस वर्कशॉप के माध्यम से सर्टिफिकेशन पार्टिसिपेशन भी लिया जा सकता है.

“टोटल स्टेशन” पर वर्कशॉप का आयोजन करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में दो दिवसीय सिविल डिपार्टमेंट वर्कशॉप 11-13 अप्रैल को IIT दिल्ली और Wingfotech Pvt Ltd के सहयोग से आयोजन किया गया ,वर्कशॉप का परिचालन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से पधारे, श्री अभय कुमार वर्मा द्वारा किया गया, वर्कशॉप की मुख्य आकर्षण "टोटल स्टेशन" सिम्युलेटिंग एंड मोनिटिरिंग डिवाइस का उपयोग एवं परिचालन तकनीक रहा श्री वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को यह बतया गया की सिविल निमार्ण में किस तरह "टोटल स्टेशन" द्वारा कंस्ट्रक्शन स्टाकेओट,रिमोट हाइट कैलकुलेशन, एरिया एंड वॉल्यूम कैलकुलेशन एंड डाटा मैनेजमेंट किया जाता है इस उन्नत किस्म के इस डिवाइस से सिविल क्षेत्र में होने वाले जटिल गणनाओं को आसानी से आंकलित किया जा सकता है. तथा इस उपकरण दवारा सिविल के नए निर्माण क्षेत्रों के विकास का लाइव डेमोंस्ट्रेशन बताया.
इस वर्कशॉप के साथ-साथ IIT दिल्ली में होने वाली ग्रैंड फिनाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप वर्कशॉप में भी इस वर्कशॉप के माध्यम से सर्टिफिकेशन पार्टिसिपेशन भी लिया जा सकता है.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.