अखिल राजस्थान अन्तः शिक्षक महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता-२०१७

( 16486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 17 08:04

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज ४६वीं श्री लाल बहादुर शास्त्री अखिल राजस्थान अन्तः शिक्षक महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “इस सदन की सम्मति में वैश्विक शिक्षक तैयार करने हेतु द्वि-वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में पर्यवेक्षण युक्त इन्टर्नशिप कार्यक्रम आवश्यक है, था।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवजी गौड उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उदयपुर थे। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्रीमान् शिवजी गौड ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ हमारी अभिव्यक्ति की क्षमता से और समृद्ध करती है। भावी शिक्षकेां को इसमें बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। इन प्रतियोगितओं को एक अवसर की तरह देखना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में राज्य भर से शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के १४ छात्राध्यापकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सुरेन्द्र रावल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.), उदयपुर, डॉ. किरण गेरा पूर्व प्राचार्य पंजाब विश्वविद्यालय, डॉ. कुंजन आचार्य विभागाध्यक्ष, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर थे। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौडा ने किया। प्रतियोगिता में संस्थागत स्तर पर प्रथम स्थान- विद्याभवन गो.से. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर, द्वितीय स्थान लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक एवं तृतीय स्थान निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर ने प्राप्त किया। व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम मीनाक्षी सुथार, लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, द्वितीय गणेश राम छीपा, विद्याभवन गो.से. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, एवं तृतीय स्थान नानालाल पालीवाल, विद्याभवन गो.से. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वृन्दा शर्मा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.