निःशुल्क ऐन्जियोप्लास्टी कर बचाई रोहित की जान

( 20236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 17 16:04

निःशुल्क ऐन्जियोप्लास्टी कर बचाई रोहित की जान उदयपुर लगातार बढती प्रतिस्पर्धा और महगॉई के इस दौर में इसानियत शायद खोती सी जा रही है। लेकिन सबसे परे आज भी खत्म होती इस इंसानियत के इस दौर में गरीब और बेसहारा लोगो को आज भी उमंग और फिर से उठ खडा होने की राह दिखा रहा है पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल। दरअसल भीलवाडा,गंगापुर निवासी ३० बर्षीय रोहित सिंह पिछले कई दिनों से सीने में दर्द के चलतें परेशान था। जिसके चलते काम करने में असमर्थ। परिवार के लोगो ने उसे पीएमसीएच म डॉ.जे.सी.शर्मा को दिखाया तो जॉच करने पर उसके हार्ट में ब्लाकेज पाया जिसका एन्जियोंप्लास्टी द्वारा ही इलाज सम्भव है।
पिता के लकवे के चलतें पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की बदहाल आर्थिक स्थिति के चलतें रोहित एन्जियोंप्लास्टी कराने में असमर्थ था। परिवार वालो ने रोहित के इलाज के लिए राहुल अग्रवाल के करीबी गंगापुर निवासी शंकर लाल सुखवाल से सम्फ किया। सुखवाल ने रोहित की आर्थिक स्थिति के बारे में पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल को बताया तो अग्रवाल ने न केवल उसकी निशुल्क एन्जियोंप्लास्टी करा कर जान बचाईर् बल्कि उसे भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक के खतरे से भी बचाया।
रोहित अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य ह।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.