अम्बेडकर जयन्ती पर राज्य स्तरीय समारोह १४ अप्रैल को

( 10688 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Apr, 17 10:04

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर राज्य स्तरीय समारोह १४ अप्रैल को

अम्बेडकर जयन्ती पर राज्य स्तरीय समारोह १४ अप्रैल को जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने शनिवार को जमवारामगढ तहसील के मूण्डला गांव में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन में हुई बैठक में आगामी १४ अप्रेल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयन्ती पर वहां आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
आवश्यक व्यवस्थाओं के दिये निर्देश
जिला कलक्टर श्री महाजन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री रवि जैन ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से अब तक तैयारियों के बारे फीडबैक लेते हुए उन्हें राज्य स्तरीय समारोह के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए मौके पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मुख्य समारोह के सम्बन्ध में सौपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर समय पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। साथ ही समारोह में आने वाले आमजन के लिए पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाये, ताकि उन्हें किसी प्रकार कि दिक्कत न हो।
मुख्य चौराहों एवं प्रमुख सरकारी भवनों पर होगी रोशनी
जिला कलक्टर ने बैठक में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मूण्डला स्थित अम्बेडकर पीठ सहित जयपुर में मुख्य चौराहों एवं प्रमुख सरकारी भवनों पर रोशनी की व्यवस्था कर सजाने के लिए भी जयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये।
समारोह स्थल का लिया जायजा
बैठक के बाद जिला कलक्टर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ने पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन परिसर में मुख्य समारोह स्थल का मुआयना किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल एवं अन्य स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समारोह में होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम
मूण्डला में १४ अप्रैल २०१७ को अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बाबा साहेब के जीवन वृत तथा व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित कार्यक्रम के अलावा राजस्थानी फयूजन डांस, आर्मी पुलिस बैन्ड की प्रस्तुतियों एवं आतिशबाजी सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
ये रहे मौजूद
बैठक में अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक श्री कन्हैयालाल बैरवाल, पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) डॉ. रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरि सिंह मीना, अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री राकेश शर्मा, वित्त सलाहकार श्रीमती अनुपमा शर्मा, अम्बेडकर पीठ के सचिव श्री रामस्वरूप मीणा, जमवारामगढ उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र मीणा सहित जयपुर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, पी.डब्ल्यू.डी, पी.एच.ई.डी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान राज्य सडक विकास निगम, रोडवेज एवं नागरिक सुरक्षा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-------

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.