बताए स्वस्थ व मधुमेह मुक्त रहने के तरीके

( 19305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 17 18:04

रेलवे कर्मचारियों को बताए स्वस्थ व मधुमेह मुक्त रहने के तरीके

उदयपुर। रेलवे कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को वि६व स्वास्थ्य दिवस पर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की ओर से रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के सभागार में स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई। इसमें मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. जय चोरडिया ने मधुमेह मुक्त और स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। उन्होंने डायबिटिज के कारण होने वाले अन्य रोग और खतरे बताए। रेलवे हॉस्पीटल के डॉ. प्रकाशचंद्र मीणा ने सामान्य व साधारण जीवन जीने के तरीके बताए। इधर, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में कर्मचारियों और रोगियों के परिजनों के लिए न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. तरूण माथुर की स्वास्थ्य वार्ता हुई। उन्होंने तनाव, वंशानुगत कारणों से न्यूरोलॉजिकल प्रोब्लम होना बताया। कार्यक्रम का संचालन एचआर मैनेजर वंदना जैन ने किया।

भल्लों का गुडा में लगाया चिकित्सा शिविर
जीबीएच जनरल हॉस्पीटल, बेडवास की ओर से भल्लों का गुडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। नेत्र् रोग डॉ. अक्षर सोनी ने नेत्र् रोगियों की जांच कर 30 बुजुर्गों का चयन किया। इनका सोमावर को जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगां

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.