पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत

( 13587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 21:03

“रीसेंट ट्रेंड्स इन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन एंड कण्ट्रोल ” विषय पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत

 पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, पेसिफिक विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग तथा आई इ आई, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम “ रीसेंट ट्रेंड्स इन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन एंड कण्ट्रोल ” विषय पर प्रारम्भ हुआ| ट्रेनिग कोऑर्डिनेटर राजू स्वामी ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सी टी ए ई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाअध्यक्ष डॉ. आर. आर. जोशी, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रोफेसर पीयूष जवेरिया, प्रिंसिपल डॉ. गजेन्द्र पुरोहित, इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स के चेयरमैन इंजी. एम. के. माथुर, सचिव इंजी. अनुरोध प्रशांत, इंजी. के. के. शर्मा, इंजी. वाय. के. बोल्या, इंजी. वि. के. बी. टाली, इंजी बी एल गर्ग तथा डॉ. अशोक जेतावत की उपस्थिति रही| प्रोफेसर पीयूष जवेरिया ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय समय पर विशेषज्ञों द्वारा ऐसी इंडस्ट्री आधारित ट्रेनिंग प्रदान की जाती है| डॉ. आर. आर. जोशी ने इंडस्ट्री में पी एल सी और स्काडा की महत्ता बताई तथा छात्रों को बताया की आधुनिक तकनीक के साथ बेसिक कांसेप्ट पर ध्यान देना चाहिए| एम के माथुर ने छात्रों को नई तकनीक के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया| पांच दिवसीय ट्रेनिंग में छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा पी एल सी, स्काडा, सेंसर एप्लीकेशन्स, मोशन कण्ट्रोल तथा ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस आदि विषयों पर प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी| कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स सहित 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया|

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.