अजमेर-रतलाम-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का इन्दौर तक विस्तार

( 8247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 18:03

अजमेर-रतलाम-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का इन्दौर तक विस्तार एवं समय मे परिवर्तन

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर-रतलाम-अजमेर रेलसेवा का इन्दौर तक विस्तार किया जा रहा है इसके साथ ही इस गाडी के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अजमेर-रतलाम-अजमेर रेलसेवा के इन्दौर तक विस्तार को रेलमंत्री भारत सरकार द्वारा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक २८.०३.१७ को रेल भवन, दिल्ली से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उद्घाटन विशेष रेलसेवा संख्या ०९६५३, इन्दौर-अजमेर दिनांक २८.०३.१७ को इन्दौर से १५.०० बजे रवाना होकर २९.०३.१७ को ००.५० बजे अजमेर पहचेगी। इसी प्रकार उद्घाटन विशेष रेलसेवा संख्या ०९६५४, अजमेर-इन्दौर दिनांक २९.०३.१७ को ०५.५५ बजे अजमेर से रवाना होकर १५.५५ बजे इन्दौर पहचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार नियमित रेलसेवा गाडी संख्या १९६५४, अजमेर-रतलाम-इन्दौर एक्सप्रेस का दिनांक
२८.०३.१७ से रतलाम २०.४० बजे पहचकर २०.४५ बजे रवाना होकर २२.५० बजे इन्दौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १९६५३, इन्दौर-रतलाम-अजमेर एक्सप्रेस का दिनांक २९.०३.१७ से इन्दौर से ०४.३० बजे रवाना होकर १३.५० बजे अजमेर पहचेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.