सांस्कृतिक सप्ताह ’’महाविद्यालयम्’’ आयोजित

( 4079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 14:03

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गजेन्द्र सिंह सरोहा ने किया। पेसिफिक विष्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र - छात्राओं के कार्यक्रमो की सराहना की।

सांस्कृतिक सप्ताह ’’महाविद्यालयम्’’ आयोजित
पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एण्ड टीचर्स एज्यूकेषन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह ’’महाविद्यालयम्’’ का समापन प्रो. षंकर लाल मेनारिया परीक्षा नियंत्रक पेसिफिक विष्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य एवं खेल षंकर व्यास निदेषक षिक्षा संकाय की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। पेसिफिक विष्वविद्यालय के कुल सचिव षरद कोठारी के अनुसार दोनो महाविद्यालयों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण - पत्र प्रदान किये गये। संस्थान निदेषक खेल षंकर व्यास ने वर्श भर सम्पन्न गतिविधियो का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्राध्यापकों को राश्ट्रहित एवं बालको के कल्याणार्थ कार्य करने का आह्वान किया।
समारोह में डॉ. विनोद कुमार सिंह भदौरिया, डॉ. जय कालिया, डॉ. गुनीत मोंगा, डॉ. टी. पी. आमेटा, नीरज श्रीमाली, फारूख मोहम्मद एवं डॉ. षिव सिंह डूलावत ने भी उद्बोधन द्वारा छात्रों का मार्ग प्रषस्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गजेन्द्र सिंह सरोहा ने किया। पेसिफिक विष्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र - छात्राओं के कार्यक्रमो की सराहना की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.