चंग की थाप पर झूमे समाजजन

( 12637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 14:03

तेरापंथी सभा का होली मिलन समारोह

चंग की थाप पर झूमे समाजजन उदयपुर/ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का होली मिलन समारोह महाप्रज्ञ विहार स्थित प्रज्ञा शिखर में सानन्द मनाया गया। सभा के साथ तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम संयोजक अर्जुन खोखावत ने बताया कि रंग और उल्लास के महापर्व पर तेरापंथ के सभी संगठनों ने उल्लास के साथ सहभागिता दर्ज करायी। लगभग दो हजार व्यक्तियों की उपस्थिति में तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा के संयोजन में मण्डल की बहनों एवं ज्ञानशाला संयोजक संगीता पोरवाल के सहयोग से ज्ञानशाला के छोटे बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। श्री बजरंग श्यामसुखा एवं कमल नाहटा के नेतृत्व में थली परिषद के लोगों ने चंग की थाप पर संगीत एवं नृत्य से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
तेरापंथ युवक परिषद के सक्रिय सहयोग से हुए इस कार्यक्रम युवक परिषद मन्त्री राजकुमार कच्छारा ने ३० अप्रेल से पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर खोलने की घोषणा की। रमेश सिंघवी और उनकी टीम ने भोजन निर्माण में योगदान दिया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश महता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। सभा मन्त्री राजेन्द्र बाबेल ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन आलोक पगारिया ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.