राजस्थान दिवस पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

( 3172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 13:03

बांसवाड़ा /राजस्थान दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर सूचना केन्द्र में दोपहर 12.30 बजे तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इससे पूर्व सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय हॉल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को 7 बजे कुशलबाग मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक निशा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पश्चिम सांस्कृतिक केन्द्र के 75 कलाकारों द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसमें गुजरात एवं राजस्थान के लोक कलाकार डांग आदिवासी नृत्य, रास एवं गरबा, लोक भजन, घूमर, चरी, भवाई एवं तेराताल के अलावा कालबेलिया तथा मयूर होली नृत्य की रोचक प्रस्तुति देंगे वहीं स्थानीय पांच विद्यालय के छात्रों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.