सिलिकोसिस रोग की जागरूकता के लिए सेमिनार संपन्न

( 9222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 13:03

बांसवाड़ा, जिले में सिलिकोसिस रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में सोमवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में खान सुरक्षा निदेशक अशोक पोरवाल ने सिलिकोसिस रोग के कारणों, लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे जानकारी देने के लिये प्रस्तुतीकरण दिया। निदेशक पोरवाल ने उपस्थित सहभागियों से जिले को सिलिकोसिस रहित बनाने की अपील की एवं इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
खनि अभियंता धनेश्वर रोत ने बांसवाडा जिले में सिलिकोसिस पीडि़त रोगियों को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत किये जाने वाले मुआवजे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले मे सिलिकोसिस रोगियों की पहचान के लिये 28 व 29 मार्च को क्षय रोग चिकित्सालय में जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के पालोदा खनन क्षेत्र, त्रिपुरा सुन्दरी खनन क्षेत्र एवं विभिन्न मेसेनरी स्टोन की खदानों में कार्यरत मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
सहायक खनि अभियंता एहतेशाम सिद्दीकी ने जिले में सिलिकोसिस वेन द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाये जाने की योजना को जिला प्रशासन के माध्यम से निकट भविष्य में संचालित किये जाने संबंधी जानकारी दी।
सेमिनार में बांसवाडा जिले के खान व्यवसायियों एवं खनन श्रमिकों ने हिस्सा लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.