पीसीसीएनडीटी की बैठक सम्पन्न

( 2422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 13:03

बांसवाड़ा, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पीसीसीएनडीटी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीसीसीएनडीटी के अन्तर्गत बैंक शाखा का संचालन जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत होने से किया जा रहा है किंतु जिला सलाहाकार समिति द्वारा जिला नॉडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किये जाने, मुखबीर योजना का प्रचार-प्रसार गांव, बैठकों, नगरपरिषद आदि में किये जाने एवं सभी पंजीकृत केन्द्रों पर टोलफ्री नंबर 104 एवं 108 व मुखबीर योजना के विज्ञापन लगाये जाने, जिला नॉडल अधिकारी पीसीसीएनडीटी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पंजीकृत सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों की त्रैमासिक रूप से बैेठक आयोजित करने जिसमें कन्या भू्रण हत्या रोकने, पीसीसीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला आयोग द्वारा किये जा रहे कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए पीसीसीएनडीटी अधिनियम की जानकारी प्रसारित करने के लिए महिला आयोग का सहयोग लेने तथा मुखबीर योजना में स्वीकृत प्रोत्साहन राशि 2.00 से बढ़ाकर 2.50 लाख रूपये किये जाने एवं पूर्वानुसार 2.21 के अनुपात में बांटे जाने तथा 50 हजार रूपये की बढ़ी हुई राशि पीसीसीएनडीटी नियम 5 में प्राप्त जमा पंजीकृत राशि में किये जाने पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.