“फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट डिजाइनिंग कम एक्जीबिशन” कॉम्पिटीशन

( 12623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 13:03

पेसिफिक एमबीए में “फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट डिजाइनिंग कम एक्जीबिशन” कॉम्पिटीशन का आयोजन

“फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट डिजाइनिंग कम एक्जीबिशन” कॉम्पिटीशन पेसिफिक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए के छात्रों के लिए “फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट डिजाइनिंग कम एक्जीबिशन” कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया । एक्जीबिशन में पेसिफिक एमबीए के १०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया । प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि संस्थान द्वारा निरंतर छात्रों के विकास के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययन के साथ-साथ खेल, मनोरंजन की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ तकनीकी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा आयोजित इस डिजाइनिंग कम एक्जीबिशन प्रतियोगिता में सोलर बस, स्मार्ट टेप, पोर्टेबल वाशिंग मशीन, इकोपार्क, चीटिंग डिटेक्टर, इको बीन्स, स्मार्ट लॉक, स्मार्ट डस्टर, वाटर डिस्पेंसर आदि के मॉडल प्रस्तुत किये गये । प्रतियोगिता में मॉडल प्रस्तुतकर्त्ता छात्रों द्वारा प्रोडक्ट निर्माण की प्रक्रिया, अपने उत्पादों की मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन और उत्पादों के एडवर्टाइजमेंट की पंच लाइन आदि की प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए अपने मॉडल प्रस्तुत किये । प्रतियोगिता में प्रथम विंड मील और सोलर बस, द्वितीय पोर्टेबल वाशिंग मशीन और तृतीय स्मार्ट टेप मॉडल थे । एक्जीबिशन की संयोजक हीना पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में पसिफिक फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के तनुज अग्रवाल और पद्युम्न दशोरा थे । सह-संयोजक सिनी जॉर्ज ने बताया कि प्रथम विजेता विंउ मील और सोलर बस मॉडल टीम में शिवानी व्यास, कुनिका सिंघल और किबुका चार्ल्स विजेता पोर्टेबल वाशिंग मशीन मॉडल टीम में सचिन जोशी, ताहिर खान, प्रियंका आर, अन्नू वाधवाऔर आयुषी बंगा और तृतीय विजेता स्मार्ट टेप टीम में आशीष पारीक, आयुष व्यास और अर्पित पोरवाल थे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.