अग्रवाल राजस्थान दिवस समापन समारोह में शिरकत करेंगे

( 7864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 17 12:03

वेदान्ता के मुखिया अनिल अग्रवाल राजस्थान दिवस समापन समारोह में शिरकत करेंगे

जयपुर। वेदान्ता समूह के मुखिया और राजस्थान के ब्रांड ऐम्बेसडर के रूप में प्रसिद्द उद्योगपति अनिल अग्रवाल 30 मार्च को जयपुर आएंगे। वे यहाँ पर राजस्थान दिवस के समापन समारोह में ख़ास मेहमान होंगे। ज्ञात रहे कि वेदान्ता समूह की दो कंपनियां केयर्न इंडिया और हिंदुस्तान जिंक राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र में जस्ता और पेट्रोलियम उत्खनन में संलग्न हैं।

हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा के लिए मुलाकात की थी। रिसर्जेंट राजस्थान के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने राजस्थान से अपने जुड़ाव को रेखांकित किया था। उनका मानना है कि राजस्थान में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों और खनिज सम्पदा का उत्खनन करते हुए विकास की रफ़्तार को तेजी से बढ़ाया जा सकता है।

हाल ही में वेदान्ता फाउंडेशन ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ काम करते हुए देश के 11 राज्यों में आंगनवाड़ी के नए अवतार नन्द घर की योजना बनाई उसकी शुरुआत भी राजस्थान के बाड़मेर जिले में की गयी। होली के पर्व पर भी राजस्थान से जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सपरिवार बाड़मेर में ग्रामीणों के साथ पर्व को मनाया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.