सबको आवास का सपना करेंगे पूरा - कटारिया

( 6348 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 11:03

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के ब्लॉक स्तरीय शुभारम्भ के अवसर पर बोले गृहमंत्री

सबको आवास का सपना करेंगे पूरा - कटारिया उदयपुर । गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रत्येक को आवास उपलब्ध कराने के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के गिर्वा ब्लॉक स्तरीय शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटारिया ने योजना के तहत पात्र लोगों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किये जा रहे हैं। उन्होने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकाधिक संख्या में लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिला प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु लगातार प्रयासरत है। अतिथियों ने इस अवसर पर पंचायत समिति भूमि पर व्यावसायिक दुकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास, पंचायत समिति परिसर के नवीन गेट एवं बाउंड्रीवाल निर्माण का शिलान्यास एवं नवनिर्मित गेस्ट हाउस एवं गार्डन व पार्किंग का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में सांसद अर्जुन लाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह व मावली विधायक दलीचंद, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, सरस डेयर चेयरपर्सन गीता पटेल, जिला परिषद सीईओ अविचल चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.