नववर्ष के स्वागत के साथ चेत्र नवरात्रि में होगें विविध अनुष्ठान

( 3225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 11:03

निम्बाहेडा । मेवाड के प्रसिद्व श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर चैत्रशुक्ला प्रतिपदा मंगलवार को संवत् २०७४ का भगवान भास्कर की प्रथम रश्मी के साथ स्वागत करने के साथ ही ठाकुर श्री कल्लाजी के सानिध्य में चेत्र नवरात्रि में विविध अनुष्ठान किये जाएगें। नववर्ष के स्वागत के लिये वीर एंव वीरांगनाओं तथा कल्याण भक्तों द्वारा कल्याण नगरी के प्रमुख मार्गो एंव चौराहों पर आगंतुको का जय श्री कल्याण से अभिवादन करते हुए मंगल तिलक लगा, नीम, काली मिर्च व मिश्री का प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी जायेगी। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि चेत्र शुक्ला प्रतिपदा को ब्रह्म मुहुर्त में घट स्थापना करने के साथ ही वाल्मिकी रामायण व रामचरित मानस के पाठ प्रारम्भ होगें वहीं नवरात्री के दौरान कुंजिका स्त्रोत के ११ हजार पाठ तथा नवदुर्गा बीज मंत्र के एक पुरश्चरण के रूप में साढे छः लाख जाप अनुष्ठान किये जाएगें। उन्होने बताया कि वेदपीठ के आचार्यों, बटुको एवं कल्याण भक्तों द्वारा विभिन्न अनुष्ठानों में सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.