सेवा मनीषियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

( 4012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 11:03

-चैत्र नवरात्रि में दिव्यांग कन्याओं के ऑपरेशन का विशेष शिविर

 सेवा मनीषियों का राष्ट्रीय सम्मेलन उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को सेवा महातीर्थ,बडी में समाजसेवियों का राश्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसम गुजरात,बिहार,महाराष्ट्र,राजस्थान, पंजाब और दिल्ली के ३०० से अधिक संस्थान सहयोगी व समाजसेवी उपस्थित थे। जिसमें संस्थान संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में दिव्यांग एवं निर्धनजन के लिए निःशुल्क सेवा प्रकल्पों को और अधिक गति देने पर विचार किया गया। संस्थान के सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए मानव ने कहा कि दिव्यांगजन की निःशुल्क चिकित्सा के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरु किए गए विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों के माध्यम से जहां बडी संख्या में दिव्यांग रोजगार से जुडे हैं, वहीं १२०० से अधिक दिव्यांग व निर्धन जोडों के निःशुल्क विवाह करवाएं गए हैं। उन्होने उपस्थित समाजसेवियों से अनुरोध किया कि वे अपने -अपने क्षेत्रों में सेवा कार्यों को और अधिक गति प्रदान करें। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के निषुल्क ऑपरेषन षिविर का उद्द्याटन एवं कृत्रिम अंग का वितरण भी हुआ।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने समाजसेवियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा देश-विदेश में दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ -पैर लगाने व सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित सेवा शिविरों कि जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवा और परोपकार तभी हो सकते है जब व्यक्ति में संवेदना और भावना हो। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान विभिन्न प्रांतों की पूर्व पोलियोग्रस्त बालिकाओ के निषुल्क ऑपरेषन किए जाकर उनका अश्टमी को देवी स्वरुप पूजन किया जाएगा। निदेशक वंदना अग्रवाल ने उदयपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए संस्थान के नारायण रोटी,राशन, वस्त्र व कंबल,स्कूली बच्चों को बिस्किट,स्वेटर, स्कूल बैग,स्टेशनरी आदि के वितरण हेतु नियमित व प्रकल्पों की जानकरी दी। सम्मेलन में विषिश्ट अतिथि जयश्री बेन लंदन, रोषनलाल भीलवाडा,प्रमोद गुप्ता कोटा,रश्मिकांत षाह मुम्बई, विपुल भाई रोहतक,आर्यन निलेषभाई अहमदाबाद, जयंतीभाई राजकोट,कोकिला बेन सूरत और तुशारभाई जायसवाल बडौदा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा कार्यो के लिए सेवा मनीषियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सह-संस्थापिका कमला देवी, ट्रस्टी जगदीष आर्य व देवेन्द्र चौबीसा ने भी संबोधित किया। संचालन महिम जैन ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.