मोबाइल यूजर्स को करानी पड़ सकती है आधार पहचान

( 4888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 11:03

मोबाइल यूजर्स को करानी पड़ सकती है आधार पहचान नई दिल्ली । सभी मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं को जल्द ही अपना आधार आधारित पुन:प्रमाणन कराना पड़ सकता है। सरकार ने इस संबंध में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को प्रक्रि या शुरू करने के निर्देश दिए हैं।दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन सीओएआई ने कहा कि उसकी सदस्य कंपनियां इस हफ्ते बैठक कर मौजूदा एक अरब से भी अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं की प्रमाणन प्रक्रि या की रूपरेखा पर र्चचा करेंगी। दूरसंचार विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सभी लाइसेंसधारकों (कंपनियों) को सारे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं (प्रीपेड और पोस्टपेड) का आधार आधारित ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के माध्यम से पुन:प्रमाणन करना चाहिए।’’अधिसूचना में कहा गया है कि सभी कंपनियों को अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और एसएमएस के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के पुन:प्रमाणन के आदेश की सूचना देनी होगी। उन्हें इस प्रक्रि या की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी चाहिए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.