हांगकांग की पहली महिला नेता कैरी लैम

( 4297 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 11:03

हांगकांग । चीन की प्रशासनिक अधिकारी कैरी लैम को रविवार को तमाम विरोधों के बीच हांगकांग की नई नेता चुन लिया गया। चीन के प्रति झुकाव रखने वाली समिति ने उनका चुनाव किया है हालांकि लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों को सिरे से नकार दिया है। सुश्री लैम हांगकांग की पहली महिला मुख्य कार्यकारी बनी हैं। उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व वित्त सचिव जॉन सांग के 365 के मुकाबले 777 मत मिले। वह आगामी एक जुलाई को शपथ लेंगी। इसमें कई अमान्य विरोध मतपा थे जिसमें अश्लीलता वाले मतपा भी शामिल थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.