हज आवेदन प्रक्रिया को आधार नंबर से जोड़ने पर विचार

( 3730 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 10:03

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के चयन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये आवेदन प्रक्रि या को आधार कार्ड से जोड़ने पर विचार कर रही है।प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रविवार को बातचीत में कहा, हम हज के लिये आवेदन प्रक्रि या को आधार नंबर से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आवेदक इससे पहले हज कर चुका है या नहीं। इससे चयन प्रक्रि या में ज्यादा पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि ठोस पण्राली तैयार होते ही इस प्रक्रि या को लागू कर दिया जाएगा। हम अपने सरकारी तंत्र में पारदर्शिता तथा ईमानदारी लाना चाहते हैं। इससे सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास’ के अपने मूलमंत्र पर अमल कर सकेगी। भाजपा के एक अन्य नेता मजहर अब्बास ने भी रजा के नजरिये का समर्थन किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.